बलिया में एक और रोड एक्सीडेंट : काल बनीं पिकअप, मां-बेटे की मौत

बलिया : मधुबन मार्ग पर स्थित उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अखोप चट्टी के पास शनिवार की शाम बेकाबू पिकअप बाइक को टक्कर मारने के बाद दुकान से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर पीछे बैठी महिला कई फीट ऊपर उछल कर जमीन पर गिर पड़ी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहे बेटे के भी प्राण पखेरू उड़ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दे कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के नरपतपुर निवासी अमरजीत चौहान (51) अपनी मां दुलारी देवी (70) को बाइक पर पीछे बैठा कर बेल्थरारोड की ओर जा रहा था। वह अखोप चट्टी स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचा था, तभी बेल्थरारोड की ओर से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दिया। फिर, अनियंत्रित पिकअप एक गुमटी से टकरा गई। घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश पुलिस और सेवलाइफ फाउंडेशन ने मिलकर दिया सड़क हादसे में आपातकालीन देखभाल का प्रशिक्षण

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.