आजमगढ़: हरिशंकर जी विद्यालय में वितरित हुआ 115 स्मार्ट फोन

जहानागंज आजमगढ़- आज वैज्ञानिक युग के दौर में हर छात्र-छात्राओं के लिए तकनीकी ज्ञान  अत्यंत आवश्यक है और इसे प्राप्त करने में स्मार्टफोन का सदुपयोग अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। स्मार्टफोन के सदुपयोग से छात्राएं अपने लक्ष्य की प्राप्ति के साथ-साथ कुशल ज्ञान भी अर्जित कर सकते हैं उक्त बातें पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षक नेता कमलेश राय ने शनिवार को श्री हरिशंकर जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर में छात्र-छात्राओं के बीच स्मार्टफोन वितरण के बाद अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कामयाबी के लिए  जीवन के हर क्षेत्र में स्पर्धा के चलते प्रबल समस्याओं का सामना करना पड़ता है केवल किताबी ज्ञान एवं सामाजिक ज्ञान से ही लक्ष्य की प्राप्ति अत्यंत कठिन है क्योंकि तकनीकी ज्ञान का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है

सरकार की भी मंशा है कि हमारे देश के युवा  तकनीकी रूप से  दक्ष होकर आत्मनिर्भर हो सके स्मार्टफोन व्यक्ति के जीवन को संवारने के साथ-साथ  बिगाड़ने में भी सहायक होता है ।यदि आप  अपने लक्ष्य के अनुरूप इसका सदुपयोग  करते हैं तो निश्चित रूप से यह आपके जीवन को संवारने के साथ-साथ आपको अपनी मंजिल प्राप्त करने में मददगार साबित होगा श्री राय ने सभी छात्राओं के प्रति हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप  सरस्वती के इस पावन मंदिर में अपने जिस लक्ष्य के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं आप उसे प्राप्त कर सके। विद्यालय के प्रबंधक आनंद कुमार पांडेय ने सभी आगत जनों के प्रति आभार प्रकट किया इस अवसर पर शिव मूरत यादव, रमेश कुमार गौतम ,संजय भारती, महेंद्र प्रसाद, रामप्रवेश सैनी, मोहम्मद फिरोज, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.