मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, दो करोड़ रुपये की छह संपत्तियां जब्त

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की प्रयागराज टीम ने माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध साम्राज्य पर एक और कार्रवाई करते हुए 2.03 करोड़ रुपये मूल्य की छह अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। ये सारी संपत्तियां मुख्तार के करीबी सहयोगी शादाब अहमद और उसकी पत्नी के नाम पर होने की पुष्टि हुई है। कार्रवाई पीएमएलए 2002 के तहत की गई है। यह पूरा मामला मऊ और गाजीपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध गोदाम खड़े कर उन्हें एफसीआई को किराये पर देकर करोड़ों कमाने के खेल से जुड़ा है।

ईडी की जांच में सामने आया कि मुख्तार के संरक्षण में चल रही मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन ने मऊ के रैनी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध गोदाम बनाकर करोड़ों की कमाई की। इतना ही नहीं, गाजीपुर में भी इसी तरीके से अवैध निर्माण कराया गया। इन गोदामों को बाद में एफसीआई को लीज पर देकर भारी भरकम किराये और नाबार्ड सब्सिडी के जरिए 27.72 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई।

यह भी पढ़े - Bareilly News: इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देख डाउनलोड किया ऐप, युवक से उड़ाए 94 लाख रुपये

अक्टूबर 2025 में ईडी के लुकआउट नोटिस पर शादाब अहमद को शारजाह से लखनऊ एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया था। उस पर अदालत की ओर से गैर-जमानती वारंट जारी था। बाद में उसे विशेष पीएमएलए अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच में खुलासा हुआ कि शादाब ने करीब 10 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को छिपाने में अहम भूमिका निभाई। 

वह आगाज प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड और इनिजियो नेटवर्क सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक और वित्तीय संचालक था। दोनों कंपनियों के बैंक खातों का वह अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता भी था। इन्हीं कंपनियों के जरिए मुख्तार के अवैध धन को वैध कारोबार का रूप देने की कोशिश की गई।

1.91 करोड़ रुपये के काले धन की हेराफेरी की

इस काले धन की हेराफेरी में मदद के लिए शादाब को 1.91 करोड़ वेतन और 74 लाख रुपये असुरक्षित ऋण के रूप में दिए गए, जिन पैसों से उसने अब कुर्क की गई संपत्तियां खरीदी थीं। ईडी की यह कार्रवाई इस केस में जारी चौथा कुर्की आदेश है। अब तक कुल 8.43 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं। ईडी का कहना है कि मुख्तार के अवैध कारोबारी नेटवर्क के कई और तार खुलने बाकी हैं। आगे की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

भारत–ऑस्ट्रिया ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की, क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा भारत–ऑस्ट्रिया ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की, क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा
वियना। भारत और ऑस्ट्रिया ने शुक्रवार को वियना में 8वीं विदेश कार्यालय परामर्श बैठक आयोजित की और द्विपक्षीय संबंधों के...
Bareilly News: अल्ट्रासाउंड जांच पर फिर उठे सवाल, रिपोर्ट में एक शिशु बताया गया, प्रसव के दौरान जन्मे जुड़वां
Bareilly : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर सख्त पहरा, हाईटेक मॉनिटरिंग से होगी कड़ी निगरानी
UP IAS Promotion : 67 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, चार को सुपरटाइम पे-स्केल के साथ प्रमुख सचिव का दर्जा
बीकानेर विश्वविद्यालय व एम.एस. कॉलेज में लापरवाही: फीस, पोर्टल और छात्रों पर बढ़ता बोझ
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.