- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, 83 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Ballia News : पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, 83 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बलिया। बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 82 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
सूचना के आधार पर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 8 क्विंटल 26 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। गांजा ट्रक में लदे 3 थ्री-सीटर और 6 सिंगल-सीटर सोफा सेट के नीचे छिपाया गया था। मौके से ट्रक चालक विष्णु खरवार (निवासी मुर्की कला, थाना मोहम्मदाबाद, गाजीपुर) और सुकुर अली (निवासी लामाबारी, थाना मजबट उदलगुड़ी, असम) को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अरुणाचल प्रदेश और असम से कम कीमत पर गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश और बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो कीपैड मोबाइल, एक स्मार्टफोन, एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 7,000 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।