- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Navratri 2025: सोमवार से होगी नवरात्र की शुरुआत, मंदिरों में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, जानें घटस्थापन...
Navratri 2025: सोमवार से होगी नवरात्र की शुरुआत, मंदिरों में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

कानपुर। सोमवार से नवरात्र महापर्व का आगाज़ होने जा रहा है। देवी भक्त घरों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना की शुरुआत करेंगे। वहीं, मंदिरों में विशेष सजावट की गई है और रविवार रात से ही जगह-जगह रोशनी से वातावरण भक्तिमय हो उठा है। नवरात्र की खरीदारी के चलते बाजारों में भीड़ देखी गई।
कलश स्थापना और शुभ मुहूर्त
प्रातःकालीन मुहूर्त : सुबह 5:58 बजे से 7:52 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 11:37 बजे से 12:25 बजे तक
मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नवरात्र पर भीड़ को देखते हुए शहर के प्रमुख मंदिरों—बारादेवी मंदिर, तपेश्वरी देवी मंदिर, जंगली देवी मंदिर, अशोक नगर दुर्गा मंदिर और चंद्रिका देवी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भक्तों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी और प्रवेश के लिए बैरिकेडिंग व मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गई है। रविवार शाम को मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया।
पूजन सामग्री की खरीदारी
रविवार को भक्तों ने पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी की। फूल, मालाएं, चुनरी और प्रसाद की दुकानों पर दिनभर रौनक रही।
कलश स्थापना की विधि
सुबह स्नान के बाद लाल वस्त्र धारण कर स्वच्छ चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर चावल की ढेरी रखें। एक मिट्टी के पात्र में जौ बोकर उस पर जल से भरा कलश स्थापित करें। कलश पर रोली से स्वस्तिक बनाकर कलावा बांधें। इसके ऊपर नारियल रखकर मां दुर्गा का आह्वान करें। कलश में सुपारी, अक्षत और सिक्का अवश्य डालें। नारियल पर चुनरी चढ़ाकर पत्तों के साथ कलश पर रखें और दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा करें।