- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जालौन
- इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्टल से की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्टल से की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
जालौन : कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे थाना परिसर स्थित आवास में अपनी सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मार ली। फायर की आवाज सुन साथी पुलिसकर्मी उनके कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज उरई रेफर किया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अरुण कुमार राय को 18 अगस्त को उरई कोतवाली से कुठौंद थाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके पहले वह आठ महीने तक कोंच कोतवाली में रहे थे। थे। अरुण कुमार राय मूलरूप से संत कबीर नगर जिले के रहने वाले थे। एसपी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही खुदकुशी की वजह का पता चल सकेगा। बताया कि स्वजन को फोन करके सूचना दी गई है। उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है।
