- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- भाजपा विधायक दिनेश रावत के भाई मिथलेश रावत की सड़क दुर्घटना में मौत, दो घायल, तेज रफ्तार डंपर ने कार...
भाजपा विधायक दिनेश रावत के भाई मिथलेश रावत की सड़क दुर्घटना में मौत, दो घायल, तेज रफ्तार डंपर ने कार में मारी जोरदार टक्कर
हैदरगढ़/बाराबंकी। बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश कुमार रावत के छोटे भाई मिथलेश रावत की शुक्रवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इटावा जिले के कुरखा गांव के पास सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में विधायक के भाई मिथलेश रावत, निवासी मीरापुर थाना कोठी, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन में मौजूद हाफिज और दिलीप पटेल, दोनों निवासी मीरापुर, गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही यूपीडा की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई रेफर किया गया। इलाज के दौरान मिथलेश ने दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की खबर मिलते ही विधायक दिनेश रावत शोक से व्यथित हो उठे और तुरंत सैफई अस्पताल रवाना हुए। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील सिंह ने बताया कि हादसा अत्यंत दर्दनाक था। परिवार के सभी सदस्य सैफई पहुंच चुके हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मिथलेश रावत देवस्थान दर्शन कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। उनकी मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
