महोबा: सहायक BLO का शव कुएँ में मिला, काम के दबाव की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) में कार्यरत एक सहायक बीएलओ का बुधवार को एक कुएँ से शव बरामद होने से ह्ड़कंप मचा है। परिजनों द्वारा उसके एस आई आर के दबाव में आत्महत्या कर लेने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

पुलिस सूत्रो ने बताया की पवा गाँव की प्राथमिक पाठशाला में तैनात शिक्षामित्र 50 वर्षीय शंकर लाल की सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ ब्रजेन्द्र राजपूत के साथ सहायक के रूप में ड्यूटी लगी थी। परिजनों के मुताबिक वह सुबह हर रोज की तरह गाँव के बाहर नित्य क्रिया के लिए गया था । किन्तु घर वापस नहीं लौटा। 

यह भी पढ़े - Azamgarh News : 2017 के हत्या केस में चार दोषियों को उम्रकैद, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया फैसला

काफी इंतजार के बाद भी उसकी घर वापसी न होने और उसका कही कोई अता पता न लगने पर परिजनों द्वारा तलाश की गयी तो उसका शव कुएँ में पड़ा देख सभी हक्का बक्का रह गए। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया की परिजनों से सूचना पाकर पुलिस ने मोके पर पहुंच शंकर लाल के शव को कुएँ से निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए पहुंचाया है। एबीएलओ ने ख़ुदकुशी की यह अभी स्पष्ट नहीं है। 

घटना को लेकर बी एल ओ ब्रजेन्द्र राजपूत ने कहा कि मृतक शंकर लाल SIR के कार्य को लेकर बहुत दबाव में था। उन्हें कार्य को शीघ्र शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए अधिकारियों का दबाव है। लेकिन गाँव के लोग मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में कोई सहयोग नहीं कर रहे है। 

फ़ार्म वितरण और कलेक्शन के दौरान ग्रामीण उनसे अनर्गल सवाल जवाब और अभद्र व्यवहार कर रहे है। उधर सहायक बी एल ओ शंकर लाल की मौत को लेकर एस आई आर के क्षेत्रीय अधिकारी डी सी मनरेगा अशोक कुमार ने पुलिस की जांच के उपरान्त ही मामला स्पष्ट  हो पाने की बात कही। 

खबरें और भी हैं

Latest News

किंग कोहली ने South Africa की नींद उड़ा दी, टीम के खिलाफ लगातार दूसरी सेंचुरी और अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक किंग कोहली ने South Africa की नींद उड़ा दी, टीम के खिलाफ लगातार दूसरी सेंचुरी और अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक
रायपुरः शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली ने एक बार...
Ind vs SA: रायपुर में ऋतुराज गायकवाड़ ने रनों की बरसात, वनडे करियर का पहला शतक जमाया
राजभवनों के नाम बदलने पर RAS में तीखी नोक-झोंक, रिकॉर्ड से टिप्पणियां हटाने की मांग उठी
लाल किला विस्फोट: आरोपी जासिर बिलाल वानी की हिरासत सात दिन बढ़ाई गई
केंद्र की सख्त चेतावनी: दिल्ली की जहरीली हवा पर लगाम, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर तलवार लटकी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.