- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- महोबा
- महोबा: सहायक BLO का शव कुएँ में मिला, काम के दबाव की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
महोबा: सहायक BLO का शव कुएँ में मिला, काम के दबाव की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) में कार्यरत एक सहायक बीएलओ का बुधवार को एक कुएँ से शव बरामद होने से ह्ड़कंप मचा है। परिजनों द्वारा उसके एस आई आर के दबाव में आत्महत्या कर लेने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
काफी इंतजार के बाद भी उसकी घर वापसी न होने और उसका कही कोई अता पता न लगने पर परिजनों द्वारा तलाश की गयी तो उसका शव कुएँ में पड़ा देख सभी हक्का बक्का रह गए। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया की परिजनों से सूचना पाकर पुलिस ने मोके पर पहुंच शंकर लाल के शव को कुएँ से निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए पहुंचाया है। एबीएलओ ने ख़ुदकुशी की यह अभी स्पष्ट नहीं है।
घटना को लेकर बी एल ओ ब्रजेन्द्र राजपूत ने कहा कि मृतक शंकर लाल SIR के कार्य को लेकर बहुत दबाव में था। उन्हें कार्य को शीघ्र शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए अधिकारियों का दबाव है। लेकिन गाँव के लोग मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में कोई सहयोग नहीं कर रहे है।
फ़ार्म वितरण और कलेक्शन के दौरान ग्रामीण उनसे अनर्गल सवाल जवाब और अभद्र व्यवहार कर रहे है। उधर सहायक बी एल ओ शंकर लाल की मौत को लेकर एस आई आर के क्षेत्रीय अधिकारी डी सी मनरेगा अशोक कुमार ने पुलिस की जांच के उपरान्त ही मामला स्पष्ट हो पाने की बात कही।
