- Hindi News
- उत्तराखंड
- हल्द्वानी
- Haldwani News: आरपीएफ के चौकी प्रभारी को टैक्सी चालक से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते किया रंगेहाथ का...
Haldwani News: आरपीएफ के चौकी प्रभारी को टैक्सी चालक से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते किया रंगेहाथ कारोबार
.jpeg)
हल्द्वानी: देहरादून से आई सीबीआई की टीम ने बुधवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर आरपीएफ के चौकी प्रभारी को टैक्सी चालक से दो हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में ले लिया। करीब 6 घंटे तक आरपीएफ चौकी में पूछताछ के बाद टीम आरोपी को देहरादून ले गई, जहां गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बीती 15 जनवरी को दरोगा दिनेश ने उसे रिश्वत की रकम के साथ चौकी बुलाया। जहां रिश्वत की रकम कम करने की बात पर दरोगा ने तीन हजार रुपये मांगे और इस दौरान हुई बातचीत को इरशाद ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
बातचीत के दौरान इरशाद ने अपनी गरीबी का हवाला दिया और रकम कम करने को कहा, जिस पर 2 हजार रुपये महीने पर बात बन गई। इरशाद की शिकायत के बाद सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ देहरादून में
अभियोग दर्ज किया था। दो दिन पहले से सीबीआई दून की टीम ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में डेरा डाल रखा था। बुधवार को टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते दबोच लिया।