Haldwani News: आरपीएफ के चौकी प्रभारी को टैक्सी चालक से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते किया रंगेहाथ कारोबार

हल्द्वानी: देहरादून से आई सीबीआई की टीम ने बुधवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर आरपीएफ के चौकी प्रभारी को टैक्सी चालक से दो हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में ले लिया। करीब 6 घंटे तक आरपीएफ चौकी में पूछताछ के बाद टीम आरोपी को देहरादून ले गई, जहां गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार, आजादनगर लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा निवासी टैक्सी चालक इरशाद पुत्र जमील ने सीबीआई देहरादून से शिकायत की थी। इसमें आरोप था कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की पार्किंग से सवारियां ढोने के एवज में आरपीएफ चौकी प्रभारी (उप निरीक्षक) दिनेश मीणा उससे हर माह 3-4 हजार रुपये की मांग कर रहा है।

बीती 15 जनवरी को दरोगा दिनेश ने उसे रिश्वत की रकम के साथ चौकी बुलाया। जहां रिश्वत की रकम कम करने की बात पर दरोगा ने तीन हजार रुपये मांगे और इस दौरान हुई बातचीत को इरशाद ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

बातचीत के दौरान इरशाद ने अपनी गरीबी का हवाला दिया और रकम कम करने को कहा, जिस पर 2 हजार रुपये महीने पर बात बन गई। इरशाद की शिकायत के बाद सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ देहरादून में 
अभियोग दर्ज किया था। दो दिन पहले से सीबीआई दून की टीम ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में डेरा डाल रखा था। बुधवार को टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते दबोच लिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.