वाराणसी: सुनील शेट्टी ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन, कॉरिडोर के बाहर उमड़े फैंस

वाराणसी। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा दरबार में विधिविधान से पूजन-अर्चन व जलाभिषेक किया। कॉरिडोर की भव्यता और दिव्यता देखकर अभिभूत हो गए। वहीं दोबारा आने की ईच्छा जताई। कॉरिडोर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहा। सुनील शेट्टी ने कहा कि वाराणसी तो कई बार आना हुआ, लेकिन पहली बार श्री काशी विश्वनाथ धाम आया हूं। 

मंदिर बहुत ही भव्य बना है। यहां बार-बार आने की ईच्छा हो रही है। बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर मन प्रसन्न हो गया। फिल्म स्टार के आने की सूचना के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहा। लोग फिल्म स्टार के साथ सेल्फी लेने का प्रयास करते रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। 

यह भी पढ़े - Varanasi News: काशी में उमड़ेगी अपार भीड़, पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.