Varanasi News : जीआरपी के हाथ लगी सफलता, पकड़े करोड़ों की कीमत के कछुए

कैन्ट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। जहां मादक पदार्थों को बनाने के लिए तस्करी किए जा रहे सैकड़ों की संख्या में कछुए जीआरपी ने बरामद किए।

Varanasi News : कैन्ट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। जहां मादक पदार्थों को बनाने के लिए तस्करी किए जा रहे सैकड़ों की संख्या में कछुए जीआरपी ने बरामद किए। बताया गया कि बरामद इन कछुओं की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। इसका खुलासा क्षेत्राधिकार रेलवे कुंवर प्रताप सिंह द्वारा किया गया है। 

यह है पूरा मामला

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: घर के सामने पेशाब करने से रोका तो आरोपी ने चलाई गोली, युवक गंभीर घायल

बताया गया कि माघ मेले के मद्देनजर जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान प्लेट फार्म नंबर पांच पर मालदा टाउन ट्रेन के बोगी नम्बर एस2 व एस 3 से 237 कछुए बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार एक कछुए की अनुमानित कीमत 25-30 हजार रुपये बताई जा रहा है। वहीं कछुए तस्करी करने वाले अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने अभियुक्तों की तलाशी के लिए टीम गठित की है। इस मामले में कैन्ट जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया, कि जीआरपी द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान मालदा टाउन एक्सप्रेस से लावारिश हालत में 237 कछुए बरामद हुए हैं। ये काफी दुलर्भ प्रजाति के कछुए हैं। जिन्हें मादक दवाएं एवं तंत्र-मंत्र के लिए प्रयोग किया जाता है। सभी कछुए वन विभाग को सौंप दिए गए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.