बालक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर। गत 27 फरवरी कोे हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम महिमपुर गन्ने के खेत में एक बालक का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या आदि धाराओं में केस दर्ज किया था। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुकर्म के बाद बालक की हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने पंजीकृत अभियोग की विवेचना व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये आरोपी की तलाश में कल्याणपुर मोड़ के निकट छापेमारी की। यहां पर पुलिस ने सौरभ पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम ककरहिया थाना हरगांव का गिरफ्तार किया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक से आरोपी सौरभ का गांव में स्थित तालाब से मछली पकड़ने को लेकर विवाद हुआ था। जिससे क्षुब्ध होकर सौरभ ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हरगांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में धारा 377/404, 3/4(2) पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय, शुभम तोमर, शुभम शर्मा आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़े - Ballia School Closed: ठंड के कारण 17 जनवरी तक स्कूल बंद, शिक्षकों को अन्य कार्य करने के निर्देश

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.