Sambhal News: मिट्टी खुदाई में निकले मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के, मच गई लूट 

संभल: जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव में सड़क निर्माण के लिए मिट्टी खुदाई के दौरान खेत से मुगलकालीन सिक्के सिक्के मिले हैं। फावड़े से मिट्टी समतल करने के दौरान मिट्टी का बर्तन फूटा तो उसमें निकले सोने-चांदी के सिक्कों को उठाकर ले जाने में ग्रामीण जुट गये।

करीब 1 किलो 300 ग्राम वजन के सौ से ज्यादा सिक्के लेकर ठेकेदार भाग गया। कुछ सिक्के ग्रामीणों के भी हाथ लगे। जानकारी होने पर सीओ एसडीएम भी गांव पहुंचे। ग्राम प्रधान ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। 

यह भी पढ़े - चौबारी मेला: कल्पवास पूर्ण कर श्रद्धालु लौटे घर, करोड़ों की हुई खरीदारी

cee4cda9-6cda-4fec-8efe-325bc417aad8

थाना क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर गांव में सड़क निर्माण के लिए ग्राम प्रधान कमलेश द्वारा मिट्टी डलवाई जा रही थी। सोमवार शाम को ठेकेदार सोमवीर मजदूरों के साथ गांव लहरा नगला श्याम के मनीराम के खेत से ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी लेकर गांव हरगोविंदपुर पहुंचा।

मिट्टी पलटने के बाद ठेकेदार सोमवीर ने मजदूरों से सतीश के घर के सामने मिट्टी को समतल कराना शुरू किया तो फावड़े से मिट्टी समतल किए जाने के दौरान मिट्टी का बर्तन फूटा तो चारों तरफ सिक्के बिखर गये। ठेकेदार व मजदूरों ने मुगलकालीन सिक्कों को समेटना शुरु कर दिया। मिट्टी से खजाना निकलने की बात फैली तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

ठेकेदार ने गांव के ही रघुनंदन से सिक्के साफ कराए। इसके बाद ठेकेदार सिक्कों को लेकर भाग गया। सड़क का काम बंद कराकर मजदूरों को भी भेज दिया गया। गांव के महिलाएं और बच्चे भी मिट्टी में सिक्के तलाशने में जुट गए। उन्हें भी कई सिक्के मिले।

सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इस मामले में प्रधान कमलेश ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मिट्टी में सोने-चांदी के सिक्के और अन्य चीज निकली।

सिक्कों का वजन करीब 1 किलो 300 ग्राम रहा। जिन्हें ठेकेदार सोमवीर निवासी गांव कुंडाई थाना जरीफनगर बदायूं लेकर भाग गया। कुछ सिक्के ग्रामीण भी ले गए। जानकारी मिलने पर सीओ आलोक सिद्धू व एसडीएम रमेश बाबू भी गांव पहुंचे। ग्राम प्रधान कमलेश ने ठेकेदार के खिलाफ थाना जुनावई में तहरीर दी है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर मिली ही है मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम
बलिया। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को जिलेभर में कार्रवाई की। अलग-अलग...
Delhi Red Fort Blast: कांग्रेस ने जताया शोक, मृतकों की स्मृति में निकाला कैंडल मार्च
Dr. Shaheen Shahid: लखनऊ की रहस्यमयी डॉक्टर, जो बनी जैश-ए-मोहम्मद की महिला कमांडर, पढ़िए पूरी कहानी
UP Alert: धार्मिक स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी, पूरे प्रदेश में पुलिस सतर्क मोड पर, DGP ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया हाई अलर्ट
UP Alert: लखनऊ में RSS कार्यालय और सीएम आवास थे आतंकियों के निशाने पर, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.