मुरादाबाद : हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन बंद कराएं और बिना फिटनेस वाले ई-रिक्शा पर कारवाई करें 

मुरादाबाद। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की तृतीय बैठक हुई। इसमें मंडल में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉटों के सुधार पर जोर दिया गया। मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन बंद कराएं और बिना फिटनेस वाले ई-रिक्शा पर कारवाई सुनिश्चित करें। 

मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों और दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी होने पर तत्काल कारवाई करें। किसी भी दशा में बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाने वालों पर अभियान चलाकर कारवाई करें। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर ब्रेकर की आवश्यकता है, उन जगहों को चिह्नित कर ब्रेकर एवं लाईनें बनाने के लिए कदम उठाएं। रैश ड्राइविंग एवं ओवर स्पीडिंग वाले वाहनों पर कठोर कारवाई के लिए कहा। 

यह भी पढ़े - बलिया: गाजीपुर ने गोरखपुर को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

बैठक में एनएचएआई के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई। मंडलायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारी को हाईवे पर चल रहे निर्माणाधीन कार्यो को जल्द  पूरा कराने, नेशनल हाईवे पर सर्विस लेन, अण्डरपास एवं ओवरब्रिज को आवश्यकता के अनुसार बनवाने के लिए पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, परिवहन एवं नेशनल हाईवे के संबंधित अधिकारी को एक ज्वाइंट टीम बनाकर सर्वे कर कारवाई करने के निर्देश दिए। सोलेशियम स्कीम के तहत दी जाने वाली राहत धनराशि के अन्तर्गत रामपुर व अमरोहा की स्थिति खराब होने पर मंडलायुक्त ने अधिकारियों को लंबित आवेदनों को उचित प्रक्रिया के अनुसार जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने गन्ना विभाग के अधिकारी से कहा कि सड़कों पर गन्ना ढोने वाले वाहनों में ओवरलोडिंग न हो इसे  अधिकारी सुनिश्चित करें। हाईवे पर किसी भी दशा में ई-रिक्शा न चलने पाए और इसके साथ ही बिना फिटनेस वाले ई-रिक्शा पर भी कारवाई करें। उन्होंने कहा कि मंडल के जिलों में नाबालिगों के द्वारा वाहन चलाते मिलने पर संबंधित अधिकारी कारवाई करें  पकड़े गये नाबालिगों को यातायात नियमों की जानकारी दें।बैठक में डीआईजी पुलिस  मुनिराज जी, सचिव एमडीए अंजूलता, एसपी सिटी मुरादाबाद, आरटीओ प्रवर्तन,  एडीएम सिटी ज्योति सिंह, एडी बेसिक शिक्षा बुद्धप्रिय सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, आरएम रोडवेज के अलावा एनएचएआई, गन्ना व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अवैध पार्किंग पर हो कारवाई
मंडलायुक्त ने महानगर में अवैध पार्किंग के संबंध में अपर नगर आयुक्त को कारवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बैठक में सड़क सुरक्षा के मामलों में किए गए प्रवर्तन कार्यो की जनपदवार समीक्षा, जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकों के विवरण,  आपातकालीन सेवाओं, शीतऋतु में स्माॅग एवं कोहरेे को देखते हुए सड़क दुघर्टना रोकने के लिए विशेष रिफ्लेक्टर लगवाने, ट्रैफिक जाम के कारण को दूर करने मण्डल में चलाए गए सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियानों की भी समीक्षा मंडलायुक्त ने की।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.