मुरादाबाद: पत्नी को तलाक देकर महिला डॉक्टर से कर लिया निकाह

मुरादाबाद: लाजपतनगर के व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर महिला डॉक्टर से निकाह कर लिया है। पीड़िता ने पति-ससुर पर दूसरे पुरुष के साथ संबंध बनाने को विवश करने का भी आरोप लगाया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2013 में जफीर अहमद खान से निकाह के बाद उसके दो बेटे अब्दुल्लाह और अरजान हैं। ससुराल वाले उस पर कम दहेज लाने के ताने देकर मारपीट करते थे। कहीं सुनवाई न होने पर वह एसएसपी के सामने पेश हुई, जिस पर अब बुधवार रात में कटघर थाना पुलिस ने आरोपी पति-ससुर समेत नौ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। इनमें जफीर अहमद, वजीर अहमद, निशत परवीन, ईरम अरजुमन, सगीर अहमद, अकील अहमद, बब्लू, बबली और रेशमा नामजद हुए हैं।

यह भी पढ़े - Jhansi News: बुंदेली कला और संस्कृति को सहेजने का प्रयास: बुंदेली आइडल 2.0 का आयोजन

 ये सभी लाजपत नगर में वाटर टैंक के पास के रहने वाले हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके पति-ससुर एक्सपोर्ट का काम करते हैं। पीड़िता का कहना है कि उसे 17 दिसंबर 2023 के दिन पता चला कि उसके पति जफीर अहमद ने एक डॉक्टर से निकाह कर लिया है। जिस पर वह पति से नाराज हुई तो उसने उसे लात-घूसों से जमकर पीटा और तलाक दे दिया। इसकी शिकायत ससुर से की तो वह भी कहने लगे कि दहेज कम लाई हो, इसलिए उन्होंने अपने बेटे की दूसरी शादी डॉक्टर से कराई है।

 पीड़िता का आरोप है कि घर में विवाद चल ही रहा था कि तभी उनके ससुर के भाई सगीर अहमद, अकील अहमद और बब्लू आ गए थे। इन लोगों ने उसे गालियां दी और अश्लील इशारे करने लगे थे। जिस पर महिला ने फोन कर यूपी डॉयल-112 पुलिस को बुलाया था। पीड़िता का कहना है कि उसे बबली और रेशमा ने पुलिसकर्मियों के सामने मारा और धक्का देकर घर से निकाल रही थीं।

परेशान पीड़िता ने उसी दिन 17 दिसंबर को कटघर थाने आकर प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने 21 दिसंबर को फिर थाने जाकर एक और प्रार्थना पत्र दिया था, जिसका टोकन नंबर-586 भी उसे प्राप्त है। सुनवाई नहीं हुई तो वह एसएसपी के सामने पेश हुई थी। एसएसपी के निर्देश पर कटघर थानाध्यक्ष ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में कटघर थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसकी ससुराल के नौ लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Kanpur News: ज्योति हत्याकांड, दोषी अवधेश चतुर्वेदी गिरफ्तार, बिस्कुट कारोबारी के बेटे ने कराई थी पत्नी की हत्या Kanpur News: ज्योति हत्याकांड, दोषी अवधेश चतुर्वेदी गिरफ्तार, बिस्कुट कारोबारी के बेटे ने कराई थी पत्नी की हत्या
कानपुर। 2014 में हुए चर्चित ज्योति श्यामदासानी हत्याकांड के दोषी अवधेश चतुर्वेदी को गुरुवार को स्वरूपनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर...
Bijnor News: पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, पति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दो मासूम हुए अनाथ
मप्र की बेटी पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन में लिए सात फेरे, राष्ट्रपति ने दिया आशीर्वाद
Varanasi News: माघी पूर्णिमा के दूसरे दिन भी काशी में श्रद्धालुओं की भीड़, रेलवे स्टेशन से घाटों तक उमड़ा जनसैलाब
सीआरपीएफ जवान ने साथियों पर चलाई गोली, दो की मौत, खुद को भी मारी गोली

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.