मुरादाबाद : एसएसपी ऑफिस के बाहर प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को जमकर पीटा, कपड़े फाड़े

एसएसपी कार्यालय में आरोपियों ने मारपीट में युवक के फाड़ दिए कपड़े, पुलिस को जानकारी देता पीड़ित युवक

मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रेमिका के घरवालों ने उसके प्रेमी को लात, घुसो, थप्पड़ों, चप्पलों से जमकर पीटा। उसके कपड़े फाड़ डाले। पाकबड़ा थाना पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की है। घटना मंगलवार 12.45 बजे की है। युवक को पिटता देख वहां काफी लोगों की भीड़ जुट गई, अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एसएसपी कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर आकर बीच-बराव करने लगे थे। साथ ही सिविल लाइन थाना पुलिस को मामले की खबर की थी।

मारपीट होने के करीब 20 मिनट के बाद सिविल लाइन थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा और महिला थानाध्यक्ष दीपा त्यागी मौके पर पहुंचे थे। यह बवाल करीब 12.30 बजे तक चलता रहा। मार खाने वाले युवक का नाम देव शर्मा उर्फ प्रमुखी बताया जा रहा है। इसे पुलिस सिविल लाइन थाने ले आई थी, जहां से उसे जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया था। उधर, महिला थानाध्यक्ष युवती को थाने ले आई थीं। बताया जा रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका दोनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होना चाहते थे।

यह भी पढ़े - मंत्री संजय निषाद के बयान पर बलिया में बवाल, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन, सपा ने भी किया विरोध

युवती एसएसपी मिलने के लिए उनके चेंबर के बाहर बेंच पर बैठी अपनी बारी के इंतजार में थी, जबकि उसका प्रेमी बाहर सड़क पर था। प्रेमी-प्रेमिका के एसएसपी कार्यालय में आने की सूचना किसी तरह से युवती के परिवार वालों को मिल गई थी। वह लोग करीब 10-12 की संख्या में एसएसपी कार्यालय के पास आए थे और सड़क पर युवक को पाकर उसे पीटना शुरू कर दिया था।

इस दौरान वहां काफी संख्या में भीड़ भी लग गई। एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाने आए लोग भी इधर-उधर होने लगे थे। अफरा-तफरी माहौल बन गया था। सिविल लाइन थानाध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि युवक का नाम देव शर्मा उर्फ प्रमुखी पुत्र गंगा सहाय है। यह पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गुरैठा गांव का रहने वाला है। आरोप है कि देव शर्मा शनिवार को अपनी प्रेमिका को उसके घर से भगा ले गया था।

इस मामले में युवती के घर वालों ने पाकबड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं होने पर वह थाना पुलिस से संतुष्ट नहीं थे। इसी कारण एसएसपी कार्यालय के बाहर मारपीट करते समय इन लोगों ने पाकपड़ा थाना पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की है। सिविल लाइन थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.