मेरठ में मस्जिद के बाहर मौलाना पर गोलीबारी, इलाके में फैली सनसनी 

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के संवेदनशील थाना क्षेत्र लिसाड़ी गेट में मस्जिद के बाहर एक मौलाना को गोली मारे जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) आयुष विक्रम सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह मस्जिद के बाहर खड़े मौलाना नईम (35) को गोली मार दी गयी जो उनके कान को छूती हुई निकल गयी। नईम की हालत खतरे से बाहर है। 

उन्होंने बताया कि सरताज नामक व्यक्ति को इस मामले में आरोपी बनाया गया है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सकता है कि यह हमला क्यों किया गया और हमलावर की गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा। 

यह भी पढ़े - Ballia News : पूर्व कोतवाल सहित 17 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.