जिद पर अड़ा पति, साली से करना चाहता है शादी, पत्नी के विरोध करने पर किया ऐसा हाल

Meerut News : मेरठ में एक पति अपनी साली से शादी करने की जिद पर अड़ गया है। जब गर्भवती पत्नी ने विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की। पति की पिटाई से गर्भवती महिला की तबीयत खराब हो गई। पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया।

यह है पूरा मामला

यह भी पढ़े - Hathras News: नहर में गिरी कार, डॉक्टर समेत एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

मेरठ में एक पति अपनी साली से शादी करे की जिद पर अड़ गया है। पत्नी के विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी आठ महीने की गर्भवती है, पिटाई से उसकी तबीयत खराब हो गई। पति सलमान पर आरोप है कि वह अपनी पत्नी रुख्सार को रोज पिटता था। लक्खीपुरा गली नंबर-21 निवासी रुखसार की शादी एक साल पहले लक्खीपुरा निवासी सलमान के साथ हुई थी। उसका पति रोज उसको मारता था। पानी सर से ऊपर चला गया जब पति ने साली से शादी करने की बात रखी। कुछ दिन से उसका पति उसकी छोटी बहन से शादी करने की जिद पर अड़ा हुआ है। महिला ने मायके में घटना की जानकारी दी।

एसएसपी ऑफिस पहुंची पत्नी

शनिवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और मामले की शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि मामले की थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को महिला ने एसएसपी दफ्तर पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले में सीओ कोतवाली को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.