Yogi Cabinet: योगी कैबिनेट की बैठक में किसानों को मुफ्त बिजली समेत 22 प्रस्तावों पर को मिल मंजूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए योगी कैबिनेट ने किसानों को खुश करने वाले सभी प्रस्ताव मंजूर कर दिए हैं। योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। सिंचाई के लिए किसानों को फ्री बिजली मिलेगी। नलकूप वाले किसानों को फ्री बिजली दी जाएगी।

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 11.30 बजे उनके सरकारी आवास पर कैबिनेट मंत्रियों  की बैठक हुई। इस बैठक में दोनों डिप्टीसीएम समेत सभी मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान योगी मंत्रीमंडल ने 22 प्रस्ताव को हरी झंडी दी।फ्री बिजली मिलेगी। नलकूप वाले किसानों को फ्री बिजली दी जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.