Video : Lucknow University में भिड़े दो छात्र गुट, कई घायल - दो छात्रों का निलंबन तय

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय शुक्रवार को बड़ा बवाल हुआ है। यह बवाल दो छात्र गुटों में होना बताया जा रहा है। इस बवाल में करीब 8 छात्र घायल हुये हैं, सभी छात्रों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया है।

दरअसल, शुक्रवार को कैंटीन में दो छात्र गुट बैठे थे। इसी दौरान किसी बात पर दो छात्रों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें से एक पक्ष के छात्र भाग निकले। उन्हीं में से एक छात्र दूसरे गुट के छात्रों के हाथ लग गया। जिसकी जमकर पिटाई की गई है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में छात्र को पीटा गया है। पिटाई के बाद पुलिस छात्र को लेकर वहां से निकली है।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: मालिक की जगह लगाया अपना फोटो, दो बीघा जमीन बेचकर युवक ने की धोखाधड़ी

एलयू प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने बताया है कि दो छात्र गुटों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। उसकी जानकारी नहीं है, लेकिन झगड़ा करने वाले दो छात्रों पर कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले की जांच जारी है। फिलहाल दो छात्रों का सस्पेंशन किया जा रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.