- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: निदेशालय पर शिक्षकों ने डाला डेरा, पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग - हजरतगंज जाने के सभी रास्त...
लखनऊ: निदेशालय पर शिक्षकों ने डाला डेरा, पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग - हजरतगंज जाने के सभी रास्ते जाम

लखनऊ, बलिया तक। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आवाहन पर पुरानी पेन्शन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर आज सोमवार को राजधानी स्थित शिक्षा निदेशालय में हजारों की संख्या में शिक्षक इक्कट्ठा हुए हैं।
इस अवसर पर आजमगढ़ से आये माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शर्वेश पांडेय ने कहा कि जिस तरह जीने के लिये हवा और पानी की आवश्यकता होती है। ठीक उसी प्रकार पुरानी पेंशन से कम पर बिल्कुल मानने वाले नहीं हैं।
हजरतगंज के रास्ते पर लगा भीषण जाम
निदेशालय पर शिक्षकों के प्रदर्शन में हजारों की भीड़ शामिल है। इसके चलते निशातगंज से हजरतगंज को जोड़ने वाले तकरीबन सभी रास्तों पर जाम लग गया है। पुलिस के जवान ट्रैफिक को डाइवर्ट कर जैसे-तैसे निकाल रहे हैं। ऑफिस का समय होने के चलते लोगों को जाम में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग तेज धूप में सड़क पर खड़े रहने को मजबूर हो गए हैं।