लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियों में आयोजित होंगे समर कैंप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में इस वर्ष गर्मियों की छुट्टियों के दौरान समर कैंप लगाए जाएंगे। ये कैंप 20 मई से 15 जून के बीच आयोजित किए जाएंगे और विद्यार्थियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए इन्हें प्रतिदिन डेढ़ घंटे की प्रातःकालीन पाली में संचालित किया जाएगा। समर कैंप का आयोजन सभी ब्लॉकों के चुनिंदा विद्यालयों में ही किया जाएगा, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की अहम भूमिका होगी।

विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने पर रहेगा जोर

सरकारी विद्यालयों में इन समर कैंप्स का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई के साथ-साथ खेल और अन्य सहगामी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को विकसित करना है। कैंप में फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरेसी (एफएलएन) पर आधारित गतिविधियों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, विद्यार्थियों को जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, योग, खेलकूद, विज्ञान एवं तकनीक पर आधारित प्रयोग, कला-संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम और पर्यावरण जागरूकता से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए सख्त निर्देश

200 करोड़ रुपये की होगी धनराशि

समर कैंप के सफल आयोजन के लिए सरकार द्वारा लगभग 200 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। खास बात यह है कि जिन विद्यालयों में ये कैंप आयोजित किए जाएंगे, वहां विद्यार्थियों को मिड-डे मील में पोषण युक्त खाद्य सामग्री भी दी जाएगी। इसमें गुड़ की चिक्की, बाजरे का लड्डू और गुड़-चना जैसी पोषक चीजें शामिल होंगी।

इन समर कैंप्स का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना और उन्हें समग्र शिक्षा के साथ नई रुचियों और कौशलों से जोड़ना है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.