- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियों में आयोजित होंगे समर कैंप
लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियों में आयोजित होंगे समर कैंप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में इस वर्ष गर्मियों की छुट्टियों के दौरान समर कैंप लगाए जाएंगे। ये कैंप 20 मई से 15 जून के बीच आयोजित किए जाएंगे और विद्यार्थियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए इन्हें प्रतिदिन डेढ़ घंटे की प्रातःकालीन पाली में संचालित किया जाएगा। समर कैंप का आयोजन सभी ब्लॉकों के चुनिंदा विद्यालयों में ही किया जाएगा, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की अहम भूमिका होगी।
विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने पर रहेगा जोर
200 करोड़ रुपये की होगी धनराशि
समर कैंप के सफल आयोजन के लिए सरकार द्वारा लगभग 200 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। खास बात यह है कि जिन विद्यालयों में ये कैंप आयोजित किए जाएंगे, वहां विद्यार्थियों को मिड-डे मील में पोषण युक्त खाद्य सामग्री भी दी जाएगी। इसमें गुड़ की चिक्की, बाजरे का लड्डू और गुड़-चना जैसी पोषक चीजें शामिल होंगी।
इन समर कैंप्स का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना और उन्हें समग्र शिक्षा के साथ नई रुचियों और कौशलों से जोड़ना है।