- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। मुख्तार अंसारी की मौत की वजह से यूपी में कहीं भी लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित कोई समस्या न हो इसको लेकर यूपी पुलिस अलर्ट है। यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी है। मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार शाम को हुई है और कल जुमा है, ऐसे में यूपी पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कोई कोताही बरतना नहीं चाहती है। बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जैसे जिलों में पुलिस की टीम गश्त लगा रही हैं।जमीनी स्तर पर स्थिति को नियंत्रित करने के अलावा ऑनलाइन माध्यमों पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया सेल भी एक्टिव है। मुख्तार की मौत के तुरंत बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर भी कानून व्यवस्था को लेकर आला अधिकारियों की मौजूदगी में एक मीटिंग हुई।
समाजवादी पार्टी ने जताया दुख
समाजवादी पार्टी ने X पर पोस्ट कर मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जताया। सपा ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए पोस्ट कर कहा, “पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि!”