Lucknow News: पत्नी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किया विरोध, तो पति ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की दी धमकी

लखनऊ: आशियाना थाने में एक महिला ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया गया। मुंह बंद रखने के लिए पति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल किए जाने की धमकी दी है।

प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक, क्षेत्र की रहने वाली महिला (40) ने पति मनु त्रिपाठी, प्रेमिका अर्चना शर्मा समेत दोस्त व परिजनों के खिलाफ एफआई दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में महिला का आरोप है कि शादी के बाद पति मनु का प्रेमिका से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। 

यह भी पढ़े - Barabanki News: बाराबंकी सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे परिवार की दुर्घटना, एक की मौत, आठ घायल

जब उसे यह बात पता चली तब वह घरेलू हिंसा का शिकार होने लगी। विरोध किए जाने पर आरोपी पति ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मुंह बन्द रखने के लिए पति उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटोग्राफ को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किए जाने की धमकी देने लगा। 

पीड़िता ने बताया कि प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आकर रहने लगी। बावजूद इसके पति और उसका दोस्त अमित अलग-अलग नंबर से उसे कॉल कर ब्लैकमेल लगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला दंपती के आपसी विवाद से जुड़ा है। फिलहाल, तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.