Lucknow News: संबंध बनाने से किया इंकार तो युवक ने पिता को भेजे युवती के आपत्तिजनक फोटो

लखनऊ: संबंध बनाने पर इंकार करने पर आरोपी द्वारा युवती की आपत्तिजनक फोटो उसके पिता के पास भेजने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को भरोसे में लेकर उसकी मेल आईडी और मोबाइल हैक कर लिया। आरोपी ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया। शिकायत पर विकासनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विकासनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती मुंबई के सर्वोदय नगर निवासी निखिल के संग पढ़ती थी। निखिल ने युवती से दोस्ती कर विश्वास में लेकर उसके मेल आइडी और मोबाइल हैक कर लिया। युवती को इसकी भनक नहीं लगी। युवती का जब पासवर्ड बदला गया तो उसे मामले का पता चला। पीड़ित पिता ने बताया कि बेटी के नाम से उसके ऑनलाइन आर्डर आने शुरू हो गये और उसके खाते से रुपये कटने शुरू हो गये।

यह भी पढ़े - कानपुर: हाई स्कूल टॉपर ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इसके साथ ही बेटी व निखिल के आपत्तिजनक फोटो पिता के नाम उसके घर भेज दिये गये। 31 दिसंबर को अनजान नंबर से निखिल ने युवती के पास फोन कर मिलने व संबंध बनाने का दबाव बनाया। युवती ने इंकार किया तो आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया।

इसके बाद यूट्यूब समेत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक सामग्री वायरल कर दी। पिता ने बताया कि घटना से बेटी मानसिक परेशान है, हर समय उसके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका बनी रहती है। इसके चलते उस पर बराबर नजर रखनी पड़ रही है। इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने बताया आरोपी निखिल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.