Lucknow News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

मड़ियांव पुलिस ने तहरीर मिलने पर दहेज हत्या का दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ। राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गर्ई। जानकारी मिलते ही मायके वाले पहुंच गए और बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मायके वालों की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार पीड़ित सुमित तिवारी ने पुलिस को  सूचना दी कि उसने अपनी बहन संध्या त्रिवेदी की शादी 20 मई 2022 को आशुतोष त्रिवेदी पुत्र स्व. कृष्ण त्रिवेदी निवासी-त्रिलोकी बिहार कालोनी निकट ठाकुरलॉन, गौरभीट रोड थाना मड़ियावं के साथ हिन्दू रीति रिवाज से कि थी। शादी के बाद से ही आशुतोष त्रिवेदी (पति ), आलोक त्रिवेदी (जेठ), बंदना त्रिवेदी (जेठानी), एवं उनके चाचा लगातार दहेज की मांग करते थे।

यह भी पढ़े - कानपुर: एसआईआर पर भाजपा का ‘थ्री-डी’ मिशन, डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट, प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग जारी

करीब एक माह पूर्व पांच  लाख रुपए की मांग की थी और उन लोगों ने उसकी  बहन को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। सुमित ने किसी तरह से एक लाख रुपए की व्यवस्था करके अपनी बहन को समझा बुझाकर 20 दिन पहले ही ससुराल भेज दिया था। बहन के  ससुराली जनों ने उसकी की बहन संध्या त्रिवेदी(24)को जहर देकर उसकी हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि विवाहिता की मौत कैसे हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.