Lucknow News: पति ने दांतों से काटी पत्नी की नाक, गला दबाया और मारने की कोशिश की, जानें पूरा मामला

लखनऊ। दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर दांतों से पत्नी की नाक काटने के बाद जान से मारने की नीयत से गला दबाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। इंदिरानगर थाने में आयशा बानो ने तहरीर देकर बताया कि वह बिहार के पटना की रहने वाली है।

उसकी शादी रायबरेली के करमगंज राघवपुर निवासी इम्तियाज अहमद के संग हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पति की प्रताड़ना से तंग होकर वह पिता के पास पटना चली गयी थी। जहां से पति समझौता कराकर लखनऊ ले आया था। यहां उसने पुन: एक लाख रुपये की मांग की।

यह भी पढ़े - स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज ने बलिया को हराकर वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब जीता

आपबीती पिता को बतायी तो वह इंदिरानगर के अमराई गांव निवासी रिश्तेदार के घर उसे ले गये। पति यहां भी पीछा करते हुये पहुंचा और 30 मिनट अकेले में बात करने को बोलकर छत पर ले गया। जहां दांतों से उसकी नाक काटने के बाद जान से मारने की नीयत से गला दबाने लगा।

शोर मचाने पर रिश्तेदार पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकला। पीड़िता ने पति से जानमाल का खतरा बताते हुये सुरक्षा की गुहार लगायी है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया आरोपी इम्तियाज के खिलाफ प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.