- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: पति ने दांतों से काटी पत्नी की नाक, गला दबाया और मारने की कोशिश की, जानें पूरा मामला
Lucknow News: पति ने दांतों से काटी पत्नी की नाक, गला दबाया और मारने की कोशिश की, जानें पूरा मामला

लखनऊ। दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर दांतों से पत्नी की नाक काटने के बाद जान से मारने की नीयत से गला दबाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। इंदिरानगर थाने में आयशा बानो ने तहरीर देकर बताया कि वह बिहार के पटना की रहने वाली है।
आपबीती पिता को बतायी तो वह इंदिरानगर के अमराई गांव निवासी रिश्तेदार के घर उसे ले गये। पति यहां भी पीछा करते हुये पहुंचा और 30 मिनट अकेले में बात करने को बोलकर छत पर ले गया। जहां दांतों से उसकी नाक काटने के बाद जान से मारने की नीयत से गला दबाने लगा।
शोर मचाने पर रिश्तेदार पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकला। पीड़िता ने पति से जानमाल का खतरा बताते हुये सुरक्षा की गुहार लगायी है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया आरोपी इम्तियाज के खिलाफ प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।