लखनऊ: पति समेत पांच पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज, जानें मामला

लखनऊ: पीजीआई थाने में पीड़िता ने तहरीर देकर पति समेत ससुराल के पांच सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि तेलीबाग के पोसियाना खिरवर निवासी सूरज सिंह चौहान से नौ साल से संबंध हैं। वह अब तक शादी का झांसा देता रहा। दहेज नहीं देने के कारण उसने मुझसे शादी नहीं की। 

कुछ दिन पहले मुझे जानकारी मिली की सूरज चुपके से दूसरी शादी कर रहा है। मैने इसकी शिकायत थाने में की तो पुलिस ने समझौता करा दिया। इसके बाद सूरज ने अपने परिवार से अलग रहने का फैसला किया। इसके बाद इसी वर्ष 17 जनवरी को मन्दिर में विवाह हुआ। 

यह भी पढ़े - Hamirpur News: घरेलू विवाद में पति-पत्नी ने एक साथ फंदा लगाकर की आत्महत्या, गांव में मची सनसनी

शादी के कुछ दिन बाद पति समेत ससुराल वालों ने मारपीट की। उसने किसी तरह भागकर जान बचाई है। तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.