लखनऊ: हाईवे से लेकर ग्रामीण इलाकों में आबकारी टीम की दबिश

डीईओ के निर्देश पर गोसाईगंज क्षेत्र में जगह-जगह की चेकिंग, लहन किये नष्ट

लखनऊ। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की आहट होने के साथ सूबे का आबकारी प्रवर्तन दस्ता आम दिनों की अपेक्षा कहीं अधिक सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में लखनऊ जनपद की आबकारी टीम ने सोमवार देर रात एक ओर जहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर अवैध शराब के परिवहन के मद्देनजर वहां से गुजरने वाले टैंकरों, ट्रकों और अन्य वाहनों की सघन तलाशी ली।

वहीं दूसरी तरफ सुबह तड़के ही गोसाईगंज ग्रामीण इलाके में जगह-जगह छापेमारी करते हुए अवैध देसी शराब के लहन नष्ट कराये। इस बाबत लखनऊ जनपद के जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उन्होंने पहले से ही उपरोक्त चेकिंग के मद्देनजर आबकारी निरीक्षकों और प्रवर्तन दल के टीमों का गठन कर दिया था और उन्हें कहीं से भी इनपुट मिलने पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इस कड़ी में सबसे पहले आबकारी इंस्पेक्टर अखिल कुमार गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ उक्त एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन तलाशी ली।

यह भी पढ़े - Kartik Purnima 2025: काशी के घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, देव दीपावली पर दीपों से जगमगाएगी पूरी नगरी

इसके बाद अगले दिन आबकारी इंस्पेक्टरों क्रमश: आरपी सिंह और विवेक सिंह ने पूरे दल-बल के साथ लखनऊ जनपद के थाना गोसाईगंज के तहत ग्राम कबीरपुर बस्तियां, रामपुर व महुरा खुर्द के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। वहां पर से करीब 30 किग्रा लहन व 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। ऐसे में पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ संगत धाराओं में अभियोज पंजीकृत किया गया और तैयार लहन को मौके पर ही आबकारी निरीक्षकों की सघन देखरेख में नष्ट कराया गया। डीईओ ने आगे कहा चंूकि चुनाव भी होने वाले हैं और आगे होली पर्व का प्रमुख त्यौहार भी पड़ रहा है, ऐसे में अवैध शराब से जुड़ी किसी भी गतिविधि को चलने नहीं दिया जायेगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम
बलिया। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को जिलेभर में कार्रवाई की। अलग-अलग...
Delhi Red Fort Blast: कांग्रेस ने जताया शोक, मृतकों की स्मृति में निकाला कैंडल मार्च
Dr. Shaheen Shahid: लखनऊ की रहस्यमयी डॉक्टर, जो बनी जैश-ए-मोहम्मद की महिला कमांडर, पढ़िए पूरी कहानी
UP Alert: धार्मिक स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी, पूरे प्रदेश में पुलिस सतर्क मोड पर, DGP ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया हाई अलर्ट
UP Alert: लखनऊ में RSS कार्यालय और सीएम आवास थे आतंकियों के निशाने पर, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.