लखनऊ : मोहनलालगंज नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ । मोहनलालगंज खंड विकास कार्यालय परिसर में बुधवार को नारी शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वयं सहायता समूह की दीदीओं से ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सम्बोधन सुनने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्वयं सहायता समूह महिलाएं प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में पहुंची वहीं मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया और उनके कार्यों की सहारा ना किया।

इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से लोकसभा चुनाव में तीसरी बार स्थानीय सांसद कौशल किशोर को टिकट मिलने पर भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया इस कार्यक्रम में मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत, स्वयं सहायता समूह की जिला महिला अधिकारी, मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला, धीरेंद्र पांडे धीरू, मोहनलालगंज, चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे, सत्यम, प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहनलालगंज मंडल अध्यक्ष चक्रबीर सिंह बेटू, सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष , भाजपा पदाधिकारी के साथ ब्लॉक के अधिकारीव कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - बलिया में नौकरी घोटाला: तीन खंड शिक्षा अधिकारी समेत 13 पर मुकदमा, एक गिरफ्तार

डिप्टी सीएम का संबोधन

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहां कि मेरा यह नारा रहता है 100 में 60 प्रतिशत हमारा है 40 में बंटवारा है और बटवारे में भी हमारा है, बंटवारे में 100 में से 75% वोट हमारा है 25% में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है क्योंकि सबका साथ सबका विकास हमने किया है और आगे करेंगे।12 करोड़ से अधिक लोगों  के घरों में शौचालय नहीं होता था लेकिन आज सभी घरों में शौचालय बनाने का काम किया गया है हमारी माता बहनों के लिए मोदी जी ने शौचालय बनवाया जिसका नाम इज्जत घर रखा गया है, जिससे सभी विरोधी दल बौखलाए व घबराए हुए हैं मोहनलालगंज जनता से अपील किया कि आप लोगों ने 2014 व 2017 और 2019 में कमल खिलाया है और 2022 में भी आप लोगों ने कमल खिलाकर मोहनलालगंज  विधानसभा सीट से अमरेश रावत को जीताया है , आने वाले लोकसभा चुनाव में तीसरी बार स्थानीय सांसद कौशल किशोर को टिकट मिला है जिससे आप सभी लोग मिलकर  कौशल किशोर को बहुमत से जिताकर कमल खिलाना है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम
बलिया। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को जिलेभर में कार्रवाई की। अलग-अलग...
Delhi Red Fort Blast: कांग्रेस ने जताया शोक, मृतकों की स्मृति में निकाला कैंडल मार्च
Dr. Shaheen Shahid: लखनऊ की रहस्यमयी डॉक्टर, जो बनी जैश-ए-मोहम्मद की महिला कमांडर, पढ़िए पूरी कहानी
UP Alert: धार्मिक स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी, पूरे प्रदेश में पुलिस सतर्क मोड पर, DGP ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया हाई अलर्ट
UP Alert: लखनऊ में RSS कार्यालय और सीएम आवास थे आतंकियों के निशाने पर, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.