- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- 69000 शिक्षक भर्ती मामला: नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी का किया घेराव, देखें vid...
69000 शिक्षक भर्ती मामला: नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी का किया घेराव, देखें video
लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को एससीईआरटी कार्यालय का घेराव किया इस दौरान अभ्यर्थियों ने जोरदार नारेबाजी भी की। नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक न्याय और नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। यह अभ्यर्थी पिछले 593 दिन से धरना स्थल इको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही 38 दिन से इनका क्रमिक भूखहड़ताल भी चल रहा है।
SCERT निशातगंज #लखनऊ पर न्याय पाने के लिए संघर्ष कर रहे दलित पिछ़डें समाज के छात्र, #594 दिन से धरने पर एवं 36 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे है पीड़ित छात्रो#6800_की_नियुक्ति_कब_तक #69000_शिक्षक_भर्ती_आरक्षण_घोटाला @narendramodi @myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP pic.twitter.com/7FWGFAdDBMयह भी पढ़े - कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया प्रशासन की अनूठी पहल : आज शाम 7 बजे से हाईटेक लाइट एंड साउंड शिव विवाह का आयोजन— VIKRAM YADAV (@VIKRAMYADAV465) January 29, 2024
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में घोर अनियमितता बरती गई जिस कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया। इस संबंध में कई बार आंदोलन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और विसंगति दूर करते हुए पीड़ित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश अधिकारियों को दिया था, जिसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विसंगति को सुधारने के उपरांत 6800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का वादा करते हुए एक सूची जारी की लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल सका। हमारी मांग है की सरकार इस मामले का त्वरित समाधान निकाले और सभी 6800 चयनित अभ्यर्थियों का हक अधिकार देते हुए उनकी नियुक्ति करें।
