लखीमपुर खीरी: नाबालिग लड़की को खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी: भीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक करीब चौदह वर्षीय बच्ची को गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने तीन युवको को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के पिता ने कहा कि मंगलवार दोपहर बाद करीब दो बजे उसकी 14 साल की बेटी और बेटा जंगल किनारे अपने गन्ने के खेत को छुट्टा पशुओं से बचाते हुये अपनी बकरियों को चरा रहे थे।

यह भी पढ़े - Bahraich Accident: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल

तभी पास के गांव के कुछ युवक किशोरी को नजदीक स्थित गन्ने के खेत में खींच ले गए। जब बच्ची की चीख पुकार सुनाई दी तो पास के गांव के ही कुछ युवकों ने उसे बचाया और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.