- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कौशांबी
- कौशांबी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, पांच अन्य गंभीर
कौशांबी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, पांच अन्य गंभीर

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में मंगलवार भोर ट्रक की चपेट में आने से बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के आश्रितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।
क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया के कौशांबी के पिपरीथाना क्षेत्र के मानौरी बाजार निवासी दीपक वर्मा की बरात फतेहपुर जिले के हदगांव गई हुई थी। आज भोर में बोलेरो से बाराती मनोरी लौट रहे थे। जैसे ही कशिया पश्चिम गांव के सामने पहुंचे कि बोलेरो कार सड़क पर खड़ी हुई ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बोलेरो चालक इंद्रेश शर्मा निवासी पिपरी के अलावा देवांशी (4) और वराज कुमार (45) की मौके पर मृत्यु हो गई गई। अन्य पांच बार बाराती गंभीररूप से घायल हो गये।