- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर: शिव बारात पर फूल बरसाएंगी मुस्लिम बिरादरी
कानपुर: शिव बारात पर फूल बरसाएंगी मुस्लिम बिरादरी
कानपुर। महाशिवरात्रि के मौके पर शिवभक्तों के साथ-साथ मुस्लिम बिरादरी भी भोलेनाथ का इस्तबाल करेगी। मुस्लिम क्षेत्रों से शिव बारात गुजरने पर छतों से फूल बरसाए जाएंगे, साथ ही बारातियों के लिए जगह-जगह पर स्वल्पाहार की व्यवस्था होगी। देवाधिदेव की बारात में विध्न ने पड़ने पाए, इसलिए मंगलवार को प्रशासन ने क्षेत्रीय इकाइयों से बैठक कर व्यवस्था को समझा और सहयोग का भरोसा दिया।
उन्होंने महिला भक्तों के बैठने के लिए अलग व्यवस्था करने की बात कही है। अधिकारियों ने बताया कि शिव बारात वाले दिन कानपुर सागर हाईवे पर वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने कुष्मांडा देवी मंदिर स्थित शिव बरात पंडाल का निरीक्षण कर भक्तों के बैठने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है और साफ-सफाई के निर्देश दिए। एसीपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।