- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां आईं; धांधली रोकने के पुख्ता इंतजाम, हर पेज पर होगा बार कोड.......
Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां आईं; धांधली रोकने के पुख्ता इंतजाम, हर पेज पर होगा बार कोड....
.jpg)
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कॉपियां जिले में आ गई हैं। इनमें पांच लाख ‘अ’ कॉपी और 1.70 लाख ‘ब’ कॉपी शामिल हैं। इस बार कॉपियों में सभी पेज पर बार कोडिंग की गई है। अभी तक पहले पेज पर ही बार कोड रहता था।
कानपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कॉपियां जिले में आ गई हैं। इनमें पांच लाख ‘अ’ कॉपी और 1.70 लाख ‘ब’ कॉपी शामिल हैं। इस बार कॉपियों में सभी पेज पर बार कोडिंग की गई है। अभी तक पहले पेज पर ही बार कोड रहता था। नई व्यवस्था में कॉपी के बीच के पेजों को बदला नहीं जा सकेगा। कॉपियों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।
परीक्षा केंद्रों को स्ट्रांग रूम के कैमरे का नंबर भेजना होगा
परीक्षा के समय केंद्र व्यवस्थापकों को केंद्र के स्ट्रांग रूम में लगे कैमरे का नंबर भी बोर्ड को भेजना होगा। स्ट्रांग रूम के कैमरों को किसी भी सूरत में बाधित नहीं होने की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक ही होगी। यह बात सोमवार को केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण में बताई गई। चुन्नीगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में शुरू हुए प्रशिक्षण में कई चरणों में सभी 129 केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले दिन मास्टर ट्रेनर रागिनी निगम व अर्चना सैनी ने 50 केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षित किया। बताया गया कि केंद्र के स्ट्रांग रूम में लगा कैमरा लगातार पूरी परीक्षा में चलता रहेगा।
93,985 परीक्षार्थी देंगे जिले में बोर्ड परीक्षा
50,271 इस बार हाईस्कूल के हैं परीक्षार्थी
43,714 अबकी इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे
129 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा
6.70 लाख कापियां आईं
2,60,000 - हाई स्कूल की ‘अ’ कॉपी
1,03,600- हाईस्कूल की ‘बी’ कॉपी
2,24,000 इंटरमीडिएट की ‘अ’ कॉपी 67,200 - इंटरमीडिएट की ‘ब’ कॉपी