- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हमीरपुर
- Hamirpur Murder: धारदार हथियार से युवक की नृशंस हत्या, पुरानी रंजिश में तीन आरोपियों ने वारदात को दि...
Hamirpur Murder: धारदार हथियार से युवक की नृशंस हत्या, पुरानी रंजिश में तीन आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम
हमीरपुर में धारदार हथियार से युवक की नृशंस हत्या।
.jpg)
हमीरपुर में धारदार हथियार से युवक की नृशंस हत्या कर दी। पुरानी रंजिश में तीन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।
हमीरपुर: पुरानी रंजिश में युवक पर कुल्हाड़ी से वारकर घायल कर दिया। जहां घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैली है।
जिससे भाई मदनपाल मौके पर लहुलुहान होकर गिर गया। जब तक हम लोग उसे बचाने पहुंचे उक्त लोग कुल्हाड़ी से वार कर मौके से भाग खड़े हुए। आनन फानन में वह लोग अपने भाई को लहूलुहान बेहोशी की हालत में लेकर सीएससी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मदनपाल की मौत हो गई।
मृतक के भाई ने बताया कि आरोपी उनसे पुरानी रंजिश मानते हैं। जिसके चलते उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक माया राम वर्मा, क्षेत्राधिकारी एवं थाना निरीक्षक ने साक्ष्य जुटाए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया इस मामले में अभी किसी के खिलाफ नामजद तहरीर नहीं मिली है। घटना की प्रत्येक पहलू से जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।