पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले बड़ी कार्रवाई , लाखों की नकदी समेत 8 गिरफ्तार

गाजीपुर : पुलिस ने यूपी आरक्षी भर्ती परीक्षा से पहले एक बड़े साल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए बदमाश यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की तैयारी में जुटे थे। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से छह लाख रुपये नकदी, 21 लाख रुपये का चेक व भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज तथा मोबाईल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद किया है। 

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 17 और 18 फरवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा 2023 में पेपर आउट कराकर नकल कराने को सक्रिय गिरोह का स्वाट/सर्विलांस टीम तथा थाना नोनहरा/नन्दगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर नोनहरा थाना क्षेत्र के मिरदादपुर से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से छह लाख रुपये नकदी, 21 लाख रुपये का चेक, भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज तथा मोबाईल/इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद किया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: साइबर क्राइम पुलिस ने 19 महीने बाद पल्लवी सिंह को लौटाई बड़ी खुशी

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें DLW वाराणसी के रहने वाले किशन मिश्रा व सुनील मिश्रा भी शामिल हैं। इनके गिरोह द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों व अन्य स्त्रोतों के माध्यम से सेटिंग कर परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्रों के अलग-अलग सेट को व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करके उनके उत्तर सेटवार तैयार कर पूर्व से सेट किए गए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के लगभग दो घंटे पहले ही भेज दिया जाता है।

परीक्षार्थियों की सेटिंग पहले ही अपने-अपने स्त्रोतों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें सफल होने का पूर्ण विश्वास दिलाकर कर लेते हैं। जिनसे 7-8 लाख रुपये की मोटी रकम वसूल कर आपस में बांट लेते हैं। कुछ परीक्षार्थी पहले ही पूरी रकम दे देते हैं, जबकि कुछ नहीं दे पाते तो उनसे एक लाख रुपये नकदी तथा ब्लैंक चेक व उनका मूल शैक्षिक अंकपत्र व प्रमाणपत्र लेकर अपने पास रख लेते हैं। जब उनके द्वारा पूरा पैसा चुका दिया जाता है, तो उनका शैक्षिक प्रमाण पत्र व ब्लैंक चेक वापस कर दिया जाता है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.