- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- बीआरसी परिसर में बड़ा हादसा, सूखे पेड़ की टहनी गिरने से सहायक अध्यापक की मौत
बीआरसी परिसर में बड़ा हादसा, सूखे पेड़ की टहनी गिरने से सहायक अध्यापक की मौत

गाजीपुर : बिरनो शिक्षा क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में सहायक अध्यापक हरकेश यादव (40) की जान चली गई। बीआरसी कार्यालय परिसर में खड़े पुराने चिलबिल के पेड़ की भारी सूखी टहनी अचानक गिर गई, जो सीधे उनके सिर पर आकर लगी। हादसे के बाद शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वे शिक्षण कार्य के उपरांत कुछ जरूरी कागजी कार्यों के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय परिसर में खड़े चिलबिल के पुराने पेड़ की सूखी टहनी अचानक टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ी। गंभीर रूप से घायल हरकेश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, मृतक के घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने बीआरसी कार्यालयों में रखरखाव और सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।