Farrukhabad News: दबंग ने दलित को पिलाई शराब; मुंह पर गमछा बांधकर पहनाई जूतों की माला, रिपोर्ट दर्ज.

फर्रुखाबाद: नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को शराब पिला कर जूतों की माला डाल दी। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव वीरपुर निवासी रजनीश कुमारी पत्नी स्व. वेद राम जाटव ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 जनवरी को उसका पुत्र भूरा घर पर सो रहा था। तभी गांव का शिवम पुत्र ओंकार ठाकुर घर पर आया और उसके पुत्र को घर से बुला ले गया। रजनीश के मुताबिक उसके पुत्र को जबरन आरोपी युवक ने शराब पिलाई। तभी कुछ कहासुनी होने लगी। 

यह भी पढ़े - Prayagraj News: कारोबारी की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला, दहेज हत्या का मामला दर्ज

शराब के नशे में उसके पुत्र के मुंह पर उसने अंगोछा लपेट दिया और युवक के गले में जूतों की माला डाल दी। जब इस बात की जानकारी युवक की मां को हुई तो रजनीश कुमारी पहले आरोपी के विरुद्ध घर पर शिकायत करने गई। इसके बाद थाने जाकर थाना पुलिस को आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी। थानाध्यक्ष जेपी पाल ने बताया कि पीड़ित की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.