- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- चंदौली
- Chandauli News : शराब की दुकान पर युवक की चाकू मारकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौ...
Chandauli News : शराब की दुकान पर युवक की चाकू मारकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
जानकारी के मुताबिक रतनपुर निवासी राजू सोनकर पुत्र मुड़े सोनकर और सूजाबाद निवासी मनीष निषाद मंगलवार की शाम को रतनपुर मोड़ चौराहे के पास स्थित देशी शराब की दुकान पर शराब पीने के लिए गए थे।
Chandauli News : मुगलसराय थाना अंतर्गत चौरहट रतनपुर चौराहे के पास देसी शराब की दुकान पर चखना बेचने वाले के चोरी के पैसे को लेकर दो लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक युवक ने दूसरे को चाकू मारकर हत्या कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रतनपुर निवासी राजू सोनकर पुत्र मुड़े सोनकर और सूजाबाद निवासी मनीष निषाद मंगलवार की शाम को रतनपुर मोड़ चौराहे के पास स्थित देशी शराब की दुकान पर शराब पीने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले चखना बेचने वाले का 600 रुपये चोरी हुआ था। दोनों से चखना बेचने वाले ने पूछना शुरू किया तो राजू सोनकर ने मनीष निषाद के ऊपर आरोप लगाया कि इसी ने पैसे चुराए थे। इस बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। इस दौरान मनीष ने चखना बेचने वाले के पास रखा हुआ चाकू उठाकर राजू सोनकर के गर्दन में मार दिया। इससे तत्काल राजू की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
