बरेली में बड़ा हादसा: पति ने पत्नी को तेजाब डालकर चेहरा जलाने की दी धमकी, जानें पूरा मामला

बरेली: दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होने से नाराज युवक ने पत्नी को तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी दी है। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जिला शाहजहांपुर के कुंवरगंज तिलहर निवासी मुस्कान गुप्ता ने बताया कि उनका विवाह महानगर कॉलोनी निवासी आदित्य गुप्ता उर्फ भरत के साथ हुआ था। दहेज उत्पीड़न पर उसने शाहजहांपुर में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 12 फरवरी को वह मां नीतू गुप्ता की दवाई लेने के लिए पीलीभीत रोड बरेली आई थीं। इसी बीच पति भरत गुप्ता आए और उनके साथ गाली-गलौज कर अभद्रता करने लगे। 

यह भी पढ़े - Lucknow News: महिला दिवस पर वीरांगना वाहिनी का स्थापना समारोह आयोजित

आरोप है कि इस दौरान भरत ने कहा कि अगर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा वापस नहीं लिया तो तेजाब डालकर उसका चेहरा जला देंगे। भीड़ जमा होने पर पति जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.