Bareilly News: फायरिंग मामले में फंसे 21 लोग, कार भी बरामद, अधिवक्ता ने दर्ज कराई FIR

बरेली : जोगीनवादा चावल मंडी में फायरिंग करने के मामले में अधिवक्ता रीना सिंह ने थाना बारादरी में 11 नामजद समेत 20-21 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सौरभ की कार भी बरामद कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

रीना सिंह ने ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम 7 बजे उनके पति लखन राठौर स्कूटी से बाजार से सब्जी लेकर घर आ रहे थे। होलिका दहन स्थल के पास लखन को सौरभ राठौर, टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर ने रोक लिया और गालीगलौज करते हुए स्कूटी से गिरा दिया। वह किसी तरह बचकर अपने भाई प्रेमपाल के घर पहुंचे। उन्होंने भाई सूरज और दरबारीलाल को सूचना दी। 

यह भी पढ़े - गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: दाह संस्कार में आए तीन किशोर गंगा नदी में डूबे, तलाश जारी

करीब 15 मिनट बाद सभी होलिका दहन स्थल पर पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए बैठे सौरभ राठौर, टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक और गोपाल मिश्रा और 8-10 अज्ञात लोगों ने घेर लिया। आरोपियों ने लाठी डंडों से मारपीट की और फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लखन और सूरज के पैर और प्रेमपाल के पेट में लगी। 

आरोपियों ने उनके जेठ दरबारीलाल का लाठी-डंडों से पैर तोड़ दिया। आरोपी चारों घायलों को मरा समझकर धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित चारों टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इंस्पेक्टर बारादरी सुनील कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी गोपाल मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि घटना में इस्तेमाल आरोपी सौरभ की कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.