बरेली: नगर निगम कर रहा 104 नई सड़कें बनाने की तैयारी...मगर 82 का निर्माण अटका

बरेली: नगर निगम के निर्माण विभाग के काम करने का तरीका गजब का है। टेंडर होने के बाद भी कई सड़कें अधूरी हैं और लोग परेशान हो रहे हैं। ये कब पूरी होंगी, इसका वार्ड के लोगों को इंतजार है। मगर विभाग 104 नई सड़कों के निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।

लोकसभा चुनाव से पहले नगर निगम के निर्माण विभाग ने 200 कामों के टेंडर निकाले थे। इसमें अधिकांश काम सड़क निर्माण के ही थे। ये काम आचार संहिता की वजह से करीब दो माह तक प्रभावित रहे। इसके बाद कार्यादेश जारी करने में विलंब हो गया और ठेकेदारों को भुगतान अटक गया। इतना ही नहीं तत्कालीन मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता का तबादला होने के बाद काम प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़े - पति ने काटा पत्नी का होंठ, 16 टांके लगे, FIR दर्ज

कच्ची और टूटी सड़कों को बनाने के लिए बजट भी आवंटित हो चुका है लेकिन 82 सड़कों का निर्माण अभी अधूरा है। कई जगहों पर ठेकेदारों ने सड़क खोदकर छोड़ दी है। इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलूकपुर की सड़क का टेंडर होने के बाद भी नहीं बनी है। पवन विहार के पास एक सड़क उखड़ी पड़ी हुई है। इसी तरह कई सड़कें हैं, जिनका कार्यादेश जारी होने के बाद काम पूरा नहीं किया गया है। जबकि नियम है कि कार्यादेश जारी करने के 15 दिन बाद काम शुरू हो जाना चाहिए। इसका तोड़ निकाल कर ठेकेदारों ने काम तो शुरू कर दिया, ताकि उनका टेंडर निरस्त न हो पर काम बीच में बंद कर शांत हो गए हैं।

लापरवाही की तो ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, जिन सड़कों का टेंडर हो चुका है, उनको पूरा करने के लिए कहा गया है। अगर कोई ठेकेदार लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नए कार्य के भी टेंडर होने वाले हैं। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.