Bareilly Crime News: शादी का झांसा देकर युवक ने पांच साल तक किया दुष्कर्म, एसएसपी से शिकायत

बरेली: एक युवक ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक युवती से दुष्कर्म किया और फिर शादी से इन्कार कर दिया। परेशान होकर युवती युवक के परिजनों से मिली तो उन्होंने रुपये लेकर बेटे का पीछा छोड़ने को कहा। युवती ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

बहेड़ी थाना क्षेत्र निवासी युवती ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र निवासी युवक उसके साथ पढ़ाई करता है। दोनों के बीच में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। इस बीच युवक ने उससे शादी करने का वादा किया। आरोप है कि युवक ने अपने मामा और फूफा से भी मुलाकात कराई।

यह भी पढ़े - Bijnor News: पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, पति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दो मासूम हुए अनाथ

इस दौरान दोनों ने शादी पक्की होने का शगुन देते हुए बोले कि जल्द ही दोनों की शादी करा दी जाएगी। आरोप है कि 18 जून 2023 को वह युवती को लेकर दिल्ली गया। वहां पर दोनों पति-पत्नी के रूप में पांच दिन साथ में रहे। वापस आने पर शादी करने से साफ मना कर दिया। परिजनों से संपर्क करने पर कहा गया कि रुपये ले लो लेकिन बेटा का पीछा छोड़ दो। जनसुनवाई कर रहे अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.