बरेली: दम्पति ने जताया प्रशासन का आभार

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कार्यालय में जन सुनवाई के समय एक दिव्यांग दम्पति विवेक गौड़ व उसकी पत्नी हिमेन वर्मा, निवासी सुभाषनगर निकट तपेश्वरनाथ मंदिर, बरेली ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये बुधवार को प्रार्थना पत्र दिया। दिव्यांग दम्पति ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश को अपना प्रार्थना पत्र दिया।

जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश ने तुरंत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह को निर्देशित कर आवेदिका हिमेन वर्मा का आयुष्मान कार्ड जारी करवा दिया गया। ज्ञात्वय हों कि पूर्व में भी उक्त दिव्यांग दम्पति में से विवेक गौड़ का आयुष्मान कार्ड व अन्त्योदय राशन कार्ड भी प्रशासन द्वारा जारी कराया गया था। दम्पति में से एक 100 प्रतिशत दिव्यांग व एक 80 प्रतिशत दिव्यांग हैं तथा निर्धन भी हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News: कड़ाके की ठंड में अर्धनग्न प्रदर्शन, पटरी दुकानदारों ने तोड़ी गई दुकानों की बहाली की मांग की

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.