Barabanki News: कॉलेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे 15 छात्र

हैदरगढ़/बाराबंकी। मंगलवार सुबह ग्राम्यांचल इंटर कॉलेज की बस, जो छात्रों को लेकर विद्यालय जा रही थी, लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। ट्रक की टक्कर से बस खाई में चली गई, लेकिन बस में सवार सभी 15 छात्र बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया।

यह दुर्घटना हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बॉर्डर पर स्थित नारायन चक गांव के पास अमेठी जिले में हुई। रोज की तरह बस इन्हौना कस्बा और आसपास के गांवों से छात्रों को लेकर विद्यालय जा रही थी। जब बस चालक नारायन चक गांव के गेट के सामने कुछ और छात्रों के इंतजार में रुका, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस हाईवे से नीचे खाई में जा गिरी, जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े - Deoria News: खाना बनाने गई महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने दोनों आरोपी किए गिरफ्तार

राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस में फंसे छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही हैदरगढ़ व इन्हौना पुलिस के साथ एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। मामूली रूप से घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

ग्राम्यांचल सेवा समिति के प्रमुख सिद्धार्थ अवस्थी, आशुतोष अवस्थी और प्रधानाचार्य प्रेम कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी छात्र सुरक्षित हैं। वहीं, खड़ी बस में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.