- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी : ट्रेन आने का बहाना बताकर आधे घंटे बंद रखा क्रॉसिंग,राहगीरों को झेलनी पड़ी मुसीबत
बाराबंकी : ट्रेन आने का बहाना बताकर आधे घंटे बंद रखा क्रॉसिंग,राहगीरों को झेलनी पड़ी मुसीबत

रामनगर/ बाराबंकी। रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद करके कर्मचारियों द्वारा रेलवे लाइन पर कार्य किया जा रहा है। जिससे चिलचिलाती धूप में राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। थाना क्षेत्र के हाईवे से बरियारपुर जाने वाले मार्ग के मध्य स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार की दोपहर फाटक बंद करके रेलवे लाइन पर कर्मचारियों द्वारा काम किया जा रहा था। वहीं गेटमैन के द्वारा रेलगाड़ी आने का हवाला देकर करीब आधा घण्टा रेलवे फाटक बंद रखा गया।
रेलवे लाइन पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से इस बारे में जानकारी की गई तो उनका कहना था सुपरवाइजर के आदेश पर हम लोग कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में बुढ़वल स्टेशन मास्टर मनोरंजन कुमार का कहना है कि पुरानी रेलवे लाइन की पटरियां बदली जा रही हैं। जो काफी लंबी है। इस वजह से समय अधिक लग रहा है इसलिए राहगीरों को दिक्कतें आ रही हैं।