- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलरामपुर
- Balrampur News : करंट की चपेट में आई मां-बेटी, दोनों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
Balrampur News : करंट की चपेट में आई मां-बेटी, दोनों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
बलरामपुर। तुलसीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव का माहौल गमगीन है।
बुधवार सुबह करीब छह बजे जब मृतका का पिता दशरथ होटल पर पहुंचे तो देखा कि रोज की तरह दुकान नहीं खुली थी। शक होने पर स्थानीय लोगों की मदद से वह पीछे के दरवाजे से अंदर गए तो मां-बेटी अचेत अवस्था में पड़ी मिलीं। आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतका बेबी का पति पिंटू मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। हादसे की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। बेबी के तीन छोटे बच्चे—किट्टू (12), दिव्यांशी (10) और उदित (5)—मां और बहन को खोने के गम में बेसुध हो गए हैं।
सूचना पर थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
