बलिया में अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

Ballia News: बलिया में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इसको लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में बांसडीह क्षेत्र के निवासियों ने धरना देकर विरोध जताया.

Ballia News: बलिया में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इसको लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में बांसडीह क्षेत्र के निवासियों ने धरना देकर विरोध जताया.

बसंडीह नगर के मझवा बस्ती में विद्युतीकरण न होने और नगर क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर क्षेत्रवासियों ने नारेबाजी की और उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को मांग पत्र सौंपा, जिस पर एसडीएम ने सार्थक आश्वासन दिया.

यह भी पढ़े - Ballia News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

इस मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि बांसडीह क्षेत्र में बेतहाशा बिजली कटौती की जा रही है. बिजली कटौती से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आग्रह किया गया है कि इस बिजली कटौती को बंद किया जाये. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली कटौती में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि बांसडीह नगर पंचायत के मझवा क्षेत्र में अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ है. यदि इस मामले में जल्द कोई सुनवाई नहीं होती है तो उन्हें सभी क्षेत्रवासियों को साथ लेकर गांधीवादी तरीके से संघर्ष करना चाहिए। इस मौके पर मुखिया पांडे, दिग्विजय सिंह, आशुतोष चौबे बंटी, अभिषेक पाठक, अतुल गुप्ता, रोहित यादव, अजय सिंह, राजा सिंह, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.