- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia में युवा संवाद : कार्यक्रम में दिखा जबरदस्त उत्साह
Ballia में युवा संवाद : कार्यक्रम में दिखा जबरदस्त उत्साह

बांसडीह, बलिया। युवा संवाद कार्यक्रम के तहत कस्बे में शनिवार को बांसडीह इंटर कालेज एवं द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय में विधायक श्रीमती केतकी सिंह और चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक निदेशक डॉ पुष्पा मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इंटर कालेज के प्रबंधक संजय कुमार सिंह मुन्ना एव महाविद्यालय के प्रबंधक अभिषेक आनंद सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ बदरे आलम ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। इस मौके पर अभिजीत तिवारी, प्रतुल ओझा, सिंटू मिश्रा, गोपाल जी गुप्ता सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
अतिथियों ने लिया मोटे अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोटे अनाज को अपने खाद्य पदार्थ में शामिल करने के आह्वान को आत्मसात करते हुए महाविद्यालय के गृह विज्ञान की छात्राओं द्वारा मोटे अनाज से बने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया। जिसका अवलोकन,स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद अतिथियों द्वारा लिया गया,साथ ही स्वादिष्ट पकवानों के लिए छात्राओं की भूरि -भूरि प्रशंसा भी की।